Lok Sabha Elections 2019: पहले चरण में BJP के दिग्गजों की होगी अग्निपरीक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 09:52 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होने हैं। पहले चरण के चुनाव 11 अप्रैल को होने हैं, जिसके चलते प्रचार का सिलसिला मंगलवार शाम थम गया। यूपी में पहले चरण में 8 सीटों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में मतदान होने हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले चरण में 96 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। उन्होंने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

पहले चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
2014 के चुनाव में बीजेपी ने इन सभी सीटों पर जीत हासिल की थी। हालांकि, कैराना में पिछले साल सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण हुए उपचुनाव में सपा ने यह सीट झटक ली थी। इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है, जिसमें रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह, उनके बेटे जयंत चौधरी, मोदी सरकार में मंत्री जनरल वीके सिंह और डॉ. महेश शर्मा शामिल हैं। मुजफ्फरनगर सीट पर अजित को बीजेपी के मौजूदा सांसद संजीव बालियान से कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

अजित सिंह के बेटे प्रत्याशी के तौर पर मैदान में
बागपत सीट पर अजित के बेटे जयंत चौधरी महागठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह से है। गाजियाबाद में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह का मुकाबला महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेश बंसल और कांग्रेस उम्मीदवार डॉली शर्मा से है, जबकि गौतमबुद्धनगर सीट से महेश शर्मा को कांग्रेस के अरविंद सिंह और गठबंधन के सत्यवीर नागर से कड़ी चुनौती मिलने के आसार हैं।

तबस्सुम के सामने दूसरी बार जीतने की कड़ी चुनौती
सहारनपुर में बीजेपी सांसद राघव लखन पाल को अपनी सीट बचाने के लिए कांग्रेस के इमरान मसूद से संघर्ष करना पड़ सकता है। उपचुनाव में बीजेपी से कैराना सीट छीनने वाली गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन के सामने एक साल के अंदर इस सीट को दूसरी बार जीतने की कड़ी चुनौती है। उनका मुख्य मुकाबला गंगोह सीट से मौजूदा विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप चौधरी तथा कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व राज्यसभा सांसद हरेंद्र मलिक से है।

मेरठ में बीजेपी सांसद जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार
मेरठ में बीजेपी सांसद राजेंद्र अग्रवाल जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार है। हालांकि, उनके इस अभियान में सेंध लगाने के लिए बसपा के हाजी याकूब कुरैशी और कांग्रेस के हरेंद्र अग्रवाल कमर कस चुके हैं। बिजनौर सीट पर मौजूदा बीजेपी सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह का मुकाबला बसपा के बागी नेता कांग्रेस प्रत्याशी नसीमुद्दीन सिद्दीकी से है। वहीं गठबंधन ने मलूक नागर को यहां से मैदान में उतारा है।

Deepika Rajput