LokSabha Elections 2019: कलराज की गैर मौजूदगी में त्रिकोणीय लड़ाई का गवाह बनेगा देवरिया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 10:50 AM (IST)

देवरियाः उत्तर प्रदेश के देवरिया में बीजेपी के दिग्गज नेता कलराज मिश्र की गैर मौजूदगी में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार बन रहे हैं। पूर्वांचल के खास शहर देवरिया का जिक्र पौराणिक ग्रंथों में भी है। मंदिरों का शहर कहे जाने वाले देवरिया के नाम का मतलब ही 'देवताओं का एरिया' है। करीब ढाई हजार वर्ग किलोमीटर में फैला देवरिया 1946 में गोरखपुर से अलग होकर अस्तित्व में आया था।

देवरिया लोकसभा में 5 विधानसभा क्षेत्र देवरिया, पथरदेवा, रामपुर कारखाना तथा कुशीनगर की दो विधानसभा फाजिलनगर और तमकुहीराज आती हैं। दिलचस्प है कि 28,18,561 आबादी वाले इस क्षेत्र में अब तक किसी महिला को प्रतिनिधित्व का मौका नहीं मिल सका है। देवरिया में मतदाताओं की कुल संख्या 17,35,574 है, जिसमें 950812 पुरुष मतदाता और 784666 महिला मतदाता है। अभी तक हुए लोकसभा चुनावों में सर्वाधिक 6 बार कांग्रेस ने विजय प्राप्त की है जबकि बीजेपी ने यहां कलराज मिश्र को लेकर 3 बार जीत हासिल की है।

इसके अलावा लोकदल एक बार, समाजवादी पार्टी दो बार, बहुजन समाज पार्टी एक बार, जनता दल एक और जनता पार्टी एक बार यहां से चुनाव जीत चुकी है। बीजेपी उम्मीदवार रमापति राम त्रिपाठी पड़ोसी जिला गोरखपुर के मूल निवासी हैं। उनको विश्वास है कि जनता यहां हुए विकास कार्यों को देखते हुए और मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए उन्हें संसद में भेजेगी। कुल मिलाकर 19 मई को होने वाले मतदान में यहां त्रिकोणीय लड़ाई देखने को मिल सकती है।

 

Deepika Rajput