Lok Sabha Election 2019: अमर सिंह सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 01:46 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए मतदान गुरूवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुए मतदान में प्रारंभ से ही लोगों का जोश-खरोश देखने को मिल रहा है। वहीं लोकसभा सीटों के उम्मीदवार सहित कई दिग्गज नेताओ ने भी मतदान किया। 

इन दिग्गजों ने किया मतदान
बागपत से भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह ने अपने परिवार सहित मतदान किया। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया। रालोद पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विरासत की सियासत नहीं चलेगी। 



-राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी गाजियाबाद में वोट डाला। साथ ही बीजेपी के दावेदार जनरल वीके सिंह की जीत का दावा किया।



-गाजियाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह ने शिलर स्कूल में मतदान किया और अपनी जीत का दावा किया। 



-सहारनपुर से बसपा प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने सपा नेता सरफराज खान के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। 



-सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद ने भी वोट डाला। 



-उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी को करारी शिकस्त देने वाली मौजूदा सांसद और कैराना से गठबंधन प्रत्याशी तब्बुसम हसन ने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजीव बालियान द्वारा बुर्के पर उठाए सवाल को बदतमीजी करार दिया।



-आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने भी इंदिरापुरम में एक स्कूल में मतदान किया। मीडिया से मुखातिब होते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि इस बार का चुनाव कहीं न कहीं बदरंग दिख रहा है।



भाजपा और अन्य पार्टियों के साथ संबंध पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मेरी सभी से कवि के तौर पर एक मैत्री रही है। 

 

Ruby