लोकसभा चुनाव 2019: PM मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकती हैं प्रियंका

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 03:01 PM (IST)

वाराणसी: कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के उत्तर प्रदेश की वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। बताया जाता है कि इस निर्वाचन क्षेत्र में 19 मई को मतदान होगा और प्रधानमंत्री मोदी 26 अप्रैल को एक बड़ा रोड शो कर वाराणसी से अपना नामांकन करेंगे।

ऐसी चर्चा है कि कांग्रेस में इस बात को लेकर मंथन जारी है कि प्रियंका को मोदी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा जाए। इससे पहले सपा-बसपा से बात कर प्रियंका को समर्थन देने की बात कही गई। सूत्रों का कहना है कि मोदी के खिलाफ कांग्रेस और विपक्षी दल एक चौंकाने वाला कदम उठाने जा रहे हैं। प्रियंका की उम्मीदवारी की घोषणा नामांकन पत्र के अंतिम दिन या उससे एक दिन पहले की जा सकती है।

Anil Kapoor