Lok Sabha Elections 2019:BJP की मदद कर रहे हैं चाचा शिवपाल यादव!

punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 02:02 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव सिर पर हैं और उत्तर प्रदेश में सियासी बिसात पर मोहरे अपनी-अपनी जगह लेने लगे हैं। इसी कड़ी में सपा से दरकिनार होकर अपनी नई पार्टी का गठन करने वाले शिवपाल यादव पर अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी की मदद करने की बात कही जा रही हैं।

दरअसल, एक निजी अखबार में छपे एक कॉलम के अनुसार शिवपाल यादव यूपी में भले ही कोई सीट ना जीत पाएं, मगर मध्य यूपी में यादव सीट वालों क्षेत्रों में उनकी वजह से वोट कटने की संभावना काफी अहम हो सकती है। शिवपाल ने उन सभी सीटों पर अपनी पार्टी के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं जहां से यादव परिवार के सदस्य चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उन्होंने मैनपुरी से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है, जहां से मुलायम यादव चुनावी मैदान में हैं। शिवपाल ने नामांकन दाखिल करने वाले दिन मुलायम से उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की थी, ताकि मतदातओं के बीच इस धारणा का प्रचार हो सके कि भाई और बेटे के बीच चुनावी जंग में पिता मुलायम तटस्थ हैं।

कॉलम के मुताबिक सपा के अंदरूनी सूत्रों ने संजय निषाद को भाजपा में स्थानांतरित करने के लिए राजी करने में शिवपाल का हाथ होने का संदेह किया। उसमें लिखा गया कि पिछले महीने निषाद पार्टी के नेता संजय निषाद ने सपा-बसपा गठबंधन इस आधार पर छोड़ दिया था कि महाराजगंज से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था, जबकि सपा-बसपा ने 80 लोकसभा सीटों में निषाद उम्मीदवारों को दो सीटें देने का दावा किया था। 1 दिन बाद संजय के बेटे प्रवीण निषाद भाजपा के पाले में चले गए और अब वो गोरखपुर से बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

गौरतलब है कि शिवपाल सिंह यादव ने 2016 में सपा में सम्मान न मिलने का आरोप लगाया था। जिसके बाद भतीजे अखिलेश यादव के साथ उनका मनमुटाव हो गया था। यादव ने अगस्त 2018 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) पार्टी का गठन किया था। हालांकि वह अभी भी सपा से ही जसवंतनगर सीट से विधायक हैं। यादव ने फिरोजाबाद सीट से लोकसभा चुनाव लडऩे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। फिरोजाबाद सीट से शिवपाल सिंह यादव के भतीजे और सपा के महासचिव रामगोपाल यादव का बेटा अक्षय यादव मौजूदा सांसद हैं।

 

Ruby