लोकसभा चुनाव 2019: इस सीट से चुनावी बिगुल फूंकेंगे योगी आदित्यनाथ

punjabkesari.in Saturday, Mar 23, 2019 - 12:27 PM (IST)

लखनऊः भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)स्टार प्रचारकों में से एक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत रविवार को सहारनपुर में मां शक्तिहारी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद करेंगे।  

भाजपा के प्रदेश महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने शनिवार को बताया कि चुनाव प्रचार के भव्य आयोजन की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है।   योगी ने ट्वीट करके कहा ‘‘मां शाकुंभरी के आशीर्वाद से प्रदेश को वंशवाद और परिवारवाद की राजनीति से मुक्त करने के लिए लकड़ी की नक्काशी के लिए प्रसिद्ध सहारनपुर से चुनावी अभियान प्रारंभ कर भाजपा के विजय रथ का पथ प्रशस्त करूंगा, मुझे विश्वास है यहां की जनता विजय सुनिश्चित करेगी।’’ 

पाठक ने बताया कि मां शाकुंभरी देवी मंदिर में अपने‘दर्शन’के बाद, योगी पास के नागलामाफी गांव में अपनी पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे, जो बेहट विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है, जो राज्य का नंबर एक विधानसभा क्षेत्र है।  इस बीच, योगी सोमवार को फिर से मथुरा जाएंगे, जहां भाजपा सांसद हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। 17वीं लोकसभा के लिए प्रथम चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा। 11 अप्रैल को सहारनपुर के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश की सात अन्य सीटों के लिए मतदान होगा। सहारनपुर के अलावा कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में 11 अप्रैल को मतदान होगा।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static