Lok Sabha Elections: सहारनपुर में त्रिकोणीय संघर्ष के आसार

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 03:41 PM (IST)

सहारनपुरः देश के बड़े गन्ना उत्पादकों की फेहरिस्त में शामिल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांग्रेस, बीजेपी और महागठबंधन की ओर से बसपा उम्मीदवार के बीच कड़ा संघर्ष होने के आसार हैं। इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी के मौजूदा सांसद राघव लखनपाल शर्मा, पिछले लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद एवं बसपा उम्मीदवार फजलुर रहमान कुरैशी के बीच है।

यहां पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में 74.2 प्रतिशत मतदान हुआ था और करीब 12 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। राघव लखनपाल शर्मा को 4,72,999 वोट हासिल हुए थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे इमरान मसूद को 4,7,99, बसपा उम्मीदवार ठाकुर जगदीश सिंह राणा को 2,35,33 और सपा उम्मीदवार साजान मसूद को 52,65 वोट मिले थे। इस बार बसपा के पिछले हारे प्रत्याशी जगदीश राणा बीजेपी उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा के साथ हैं और सपा के साजान मसूद अपने चचेरे भाई इमरान मसूद के साथ हैं, जिससे यहां मुकाबला त्रिकोणीय और कांटे का हो गया है।

सहारनपुर सीट पर 39 प्रतिशत से ज्यादा मुस्लिम मतदाता हैं, जबकि 21-22 फीसदी के करीब अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। सपा-बसपा का गठबंधन होने के कारण बसपा उम्मीदवार फजलुर रहमान कुरैशी बीजेपी उम्मीदवार राघव लखनपाल शर्मा को तगड़ी चुनौती दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष इमरान मसूद इस लड़ाई को तिकोना बना रहे हैं।

Deepika Rajput