बुलंदशहर में वोटिंग को लेकर दिखा उत्साह, एक युवती ने विदाई तो एक ने शादी से पहले किया मतदान

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:27 AM (IST)

बुलंदशहरः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी आज मतदान को लेकर युवातियों में काफी जागरूकता देखी गई।

दरअसल, यहां के छतारी के गांव बैरमनगर में कल रात एक युवती का विवाह हुआ और आज सुबह उसने विदा होने से पहले मतदान किया। इसी तरह अनूप शहर के गांव रूपबास के बूथ पर शादी से एक दिन पहले तनु पुत्री बृजमोहन शर्मा कंगना बांधे मतदान करने पहुंचीं।

बता दें कि, तीसरे चरण के चुनाव 23 अप्रैल, चौथे चरण के चुनाव 29 अप्रैल, 5वें चरण के चुनाव 6 मई, छठे चरण के चुनाव 12 और सांतवें व अंतिम चरण के चुनाव 19 मई को होने हैं। 23 मई को लोकसभा चुनावों के परिणाम की घोषणा होगी।

Deepika Rajput