लोकसभा चुनावः UP के सभी जिलों में दलों के बैनर-होर्डिंग उतारने का काम जारी

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2019 - 10:14 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही रविवार शाम से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत राज्य के सभी जिलों में प्रशासन ने राजनीतिक दलों के बैनर और होर्डिंग उतारने का काम शुरू कर दिया। 

चुनाव आयोग की ओर से मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर लगी पार्टियों की प्रचार सामग्री को उतारने की कार्रवाई शुरू की गई। 

लखनऊ के अलावा गौतमबुद्धनगर, संभल, देवरिया, गोरखपुर, श्रावस्ती, मेरठ, चित्रकूट, बांदा और झांसी में शाम पांच बजे से राजनीतिक दलों की प्रचार सामग्री को उतारने का अभियान शुरू किया गया।  चुनाव आयोग ने सभी जिलों के प्रशासन को 24 घंटे में दलों के बैनर, पोस्टर और होर्डिंग उतारने का आदेश दिया है।

Ruby