Lok Sabha Elections 2019: 5वें चरण के लिए अधिसूचना जारी, 6 मई को होंगे मतदान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 02:47 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में 17वीं लोकसभा के पांचवें चरण के चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही 14 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। 5वें चरण में लखनऊ, फैजाबाद, अमेठी और रायबरेली समेत 14 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि 5वें चरण के लिए 18 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे। नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 22 अप्रैल है। इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे। 5वें चरण का मतदान 6 मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक होगा। इस चरण में धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी (सु), फैजाबाद, बहराइच (सु), कैसरगंज और गोंडा संसदीय सीट शामिल हैं।

इस चरण में कुल 2.47 करोड़ मतदाता हैं। इनमें 1.32 करोड़ पुरुष, 1.14 करोड़ महिलाएं और 1321 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। पहली बार मतदाता बने 18 से 19 वर्ष के युवाओं की संख्या 339064 है। वहीं 484757 मतदाता ऐसे हैं जो 80 साल या इससे अधिक उम्र के हैं। मतदान के लिए 16126 केंद्रों और 28072 मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

Deepika Rajput