Lok Sabha Elections: अकेले चुनावी मैदान में कूदे स्वामी प्रसाद मौर्य, कुशीनगर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

punjabkesari.in Sunday, Mar 31, 2024 - 10:12 AM (IST)

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की राजनीति से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। जानकारी के मुताबिक, स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए है। देवरिया से अपनी पार्टी से एसएन चौहान को प्रत्याशी बनाया है। अन्य जगहों से भी चुनाव लड़ने की जल्द घोषणा करेंगे।

अकेले चुनाव लड़ूंगाः स्वामी प्रसाद मौर्य
स्वामी प्रसाद मौर्य इंडिया गठबंधन से नाराज हैं। उन्होंने कहा कि "इंडिया गठबंधन के दोनों बड़ी पार्टियों से बात करके पांच नामों की सूची भेजी थी, लंबे समय तक प्रतीक्षा करने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया तो अब अकेले चुनाव लड़ूंगा। स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस बात की जानकारी अपने एक्स पर पोस्ट डाल कर दी है।

 



स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा, ''राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के गठन दिनांक 22 फरवरी से लेकर आज तक निरंतर इंडिया गठबंधन को जिताने और मजबूत बनाने का प्रयास करता चला आ रहा हूँ, इसी क्रम में देशवासियों से हमने अपील भी किया कि संविधान बचाओ-भाजपा हटाओ, लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ, देश बचाओ-भाजपा हटाओ। इंडिया अलायन्स में सम्मिलित यूपी की दोनों बड़ी पार्टियों के नेताओं से मेरी वार्ता भी हुई एवं उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप मैंने पांच नामों की सूची भी भेजी और मैं प्रतीक्षा करता रहा कि उस पर निर्णय कर इन्ही दोनों पार्टियों की और से तय किये गये नामों की घोषणा भी हो, किंतु आज-तक घोषणा नहीं हुई।''


''जल्द की जाएगी शेष नामों की घोषणा''
इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि ''अस्तु लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकसभा कुशीनगर की जनता की मांग को देखते हुए, कुशीनगर की जनता के सम्मान, स्वाभिमान व विकास का संकल्प लेकर, मैं कुशीनगर लोकसभा के प्रत्याशी के रूप में, कुशीनगर की जनता को समर्पित कर रहा हूँ तथा देवरिया लोकसभा में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी एस.एन. चौहान होंगे, शेष नामों की घोषणा भी शीघ्र किया जायेगा। अब देखना यह है कि इंडिया गठबंधन में सम्मिलित दल मुझे इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते है या भीम आर्मी प्रमुख, चंद्रशेखर आजाद एवं अपना दल (कमेरावादी), पल्लवी पटेल की तरह गठबंधन का हिस्सा न होने का प्रमाण पत्र देते हैं।''

 

Content Editor

Pooja Gill