E-Vidhan In UP: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ई-विधान प्रणाली का किया उद्घाटन, योगी ने कहा- बजट सत्र पूरी तरह से हाईटेक

punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 12:08 PM (IST)

लखनऊ: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय ई-विधान प्रणाली का उद्घाटन किया है। इसके बाद  प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में उनको संबोधित करेंगे। इस दैरान विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ई विधानसभा से काम औऱ आसान होगा। जरुरतमंदो को योजनाओं का लाभ मिलेगा। 

 

https://up.punjabkesari.in/uttar-pradesh/news/lok-sabha-speaker-om-birla-inaugurates-e-vidhan-1603406

इसके साथ ही योगी ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर काम करना होगा। हम स्वस्थ्य चर्चा के लिए तैयार है। योजना में अखिलेश सकारात्मक साथ दे रहे है। यूपी में 5 साल में अहम विकास हुए हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा में अब अब मोटा बैग लेकर आने की जरुरत नहीं है। सवाल और जवाब अब टैबलेट पर दिखेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static