मांगों को लेकर लोको रनिंग स्टाफ ने दिया धरना, पूरा न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 04:09 PM (IST)

सहारनपुर: 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया। संबोधित करते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता ने कहा कि माइलेज के रेट का निर्धारण रनिंग अलाऊंस कमेटी 1980 के तहत नहीं हो रहा है। इसे जल्द से जल्द लागू कराया जाए।

मंडल सचिव नवीन कुमार सैनी ने कहा कि सहायक लोको पायलट को टूल किट देने के आदेश को तुरंत वापस लिया जाए। एस.पी.ए.डी. के केस में रिमूवेबल फ्राम सर्विस जैसे गंभीर दंड को वापस लिया जाए। रनिंग स्टाफ को संवैधानिक अधिकार साप्ताहिक विश्राम नियमानुसार हो व ओवर टाइम का भुगतान एच.ओ.ई.आर. की नियमानुसार गणना कर दिया जाए। 36 घंटे के अंदर मुख्यालय वापसी के मॉनीटरिंग के आदेशों को अविलंब प्रभावी किया जाए।

लोको रनिंग स्टाफ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो जल्द आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। धरना प्रदर्शन में जोनल संगठन मंत्री अविनाश बिथ्रा, शाखा सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष जनेंद्र कुमार, रत्नाकर तिवारी, भूपेंद्र भारती, जगदीश कुमार, निरंजन कुमार, राहुल कुमार, तीरथराम, अंकित कुमार, कंवरपाल, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।