LokSabha Election 2019 फेस-3: योगी की मतदाताओं से अपील-पहले मतदान, फिर जलपान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2019 - 10:10 AM (IST)

लखनऊः लोकसभा 2019 तीसरे चरण के लिए यूपी की 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर राजनीति के दिग्गज चुनाव मैदान में हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच मतदान चल रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र के इस महाकुंभ के तीसरे चरण में भारी संख्या में पवित्र स्नान करें। पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवाओं से मेरी विशेष तौर पर अपील है कि एक श्रेष्ठ, सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण में अपना सहयोग अवश्य दें। याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में इनमें से 7 सीटें भाजपा ने जीती थीं। मैनपुरी, बदायूं और फिरोजाबाद सीटें सपा के खाते में गई थी।  इस चरण में समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव, आजम खां, जया प्रदा, शिवपाल सिंह यादव, संतोष गंगवार और वरुण गांधी जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।

Ruby