Loksabha Election 2024: यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर 5 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 02:09 PM (IST)

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज यानि 19 अप्रैल को शुरू हो गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के धुरंधर नेताओं का भाग्य मतपेटियों के कैद हो जायेगा।

यूपी में शाम 5 बजे तक 57.54% मतदान


यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत 

बिजनौर में 54.68% 

कैराना में 58.68%

मुरादाबाद में 57.65%

मुजफ्फरनगर में 54.91%

नगीना में 58.05%

पीलीभीत में 60.23% 

रामपुर में 52.42%

सहारनपुर में 63.29%



यूपी में दोपहर 3 बजे तक 47.44% मतदान

बिजनौर में 45.70% 

कैराना में 48.92% 

मुरादाबाद में 46.28% 

मुजफ्फरनगर में 45.18%

नगीना में 48.15%

पीलीभीत में 49.06% 

रामपुर में 42.77 % 

सहारनपुर में 53.31%

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 11 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत

 

पहले चरण में कांग्रेस के इमरान मसूद, समाजवादी पार्टी (सपा) की इकरा हसन, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संजीव बालियान, जितिन प्रसाद और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के चंदन चौहान जैसे नामचीन नेता किस्मत आजमा रहे हैं। 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव के पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर 9 बजे तक देखें वोटिंग प्रतिशत

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का वोटिंग हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगा। 

Content Writer

Ramkesh