इंसानियत का फर्जः श्मशान घाटों में चिताओं की लगी लंबी कतारें, लकड़ियों के दान के लिए आगे आए समाज सेवी

punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 12:30 PM (IST)

मथुराः कोरोना की बढती हुई लहर के चलते दिन पर दिन श्मशान घाटों चिताओं की लम्बी कतारें लगी हुई है, जिसको जलाने के लिए लकड़ियों की भी कमी होने लगी है जिसको लेकर दिन पर दिन हर चीज की पूर्ति करने के लिए समाज सेवी भी आगे आने लगे हैं। 

जिले में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, साथ ही जनपद के अंदर मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार जनपद में बढ़ रहे मृत्यु के आंकड़ों को देखते हुए मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों की भी कमी होने लगी है, जिसके लिए तीर्थ नगरी वृंदावन के जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट आगे आया है। श्मशान घाट पर जिसमें जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट द्वारा आज मोक्ष धाम में 150 कुंडल लकड़ियां दान की गई, जिससें  कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए प्रयोग की जा सके।

बताते चलें कि जनपद मथुरा में यह पहला मंदिर है, जो कोरोना मरीज की सहायता के लिए आगे आया है। साथ ही मंदिर के महंत ज्ञान प्रकाश महाराज ने लोगों से अपील की है कि वह भी इस महामारी में अपनी स्वेच्छा अनुसार जो हो सके लोगों की मदद करें। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj