जन्माष्टमी 2018: कान्हा की नगरी में लगी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें, ऊर्जा मंत्री ने भी की आरती

punjabkesari.in Monday, Sep 03, 2018 - 06:01 PM (IST)

मथुराः कान्हा की नगरी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। वहीं श्रद्धालु अपने नटखट कन्हैया के भक्ति में लीन होकर झूम रहे हैं।

श्री कृष्ण परिसर के लीला मंच पर गुरु शरणानंद महाराज और प्रदेश ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा और अयोध्या राम मंदिर के संत नृत्य गोपाल दास महाराज ने ठाकुर जी की आरती उतारी।

कन्हैया के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु भाव भक्ति में लीन होकर कन्हैया की भक्ति में अंतर्ध्यान होना चाहते हैं और आज रात 12:00 बजे नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव का भागीदारी होना चाहते हैं। जिसको लेकर देश ही नहीं विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु श्री कृष्ण जन्मभूमि परिसर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

Tamanna Bhardwaj