UP में डकैतों का तांडव: दूध व्यापारी के घर से लूटे गहने, मासूम का गला काटकर बोरे में भरा

punjabkesari.in Thursday, Sep 06, 2018 - 05:24 PM (IST)

हापुडः उत्तर प्रदेश में अपराधियों का आतंक चरम पर है। उनके लिए न तो कोई समय की पाबंदी है और न ही जगह की। दिनदहाड़े सरेशाम अपराधी घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं। ताजा मामला हापुड़ का है, जहां 5 बदमाशों ने दिनदहाड़े दूध व्यापारी के घर में डकैती को अंजाम दे डाला। इतना ही नहीं उन्होंने एक मासूम को मौत के घाट उतार कर भूसे के बोरे में भर दिया। वहीं घर में मौजूद दूसरे बच्चे की गर्दन को भी डकैतों ने काट दिया। 

PunjabKesariसोनू यादव थाना देहात क्षेत्र के फूलगढ़ी मोहल्ले में घर पर ही गाय व भैसों की डेरी चलाता है। उसकी पत्नी बड़े बेटे के साथ मायके गई हुई थी। घर में उसके 2 बच्चे और डेरी में काम करने वाला नौकर था। नौकर ने पड़ोस में रह रहे उसके भाई के घर जाकर बताया कि 5 बदमाश घर में लूट के इरादे से आए और मासूम नितिन का गला काटकर फरार हो गए। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों सहित भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। 

PunjabKesariपुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि घर में एक 13 साल की बच्ची भूमि भी मौजूद थी जो अब गायब है। लड़की का शव को भैंसों के रखे चारे के पास एक बोरे से अर्धनग्न हालत में बरामद किया गया है। पुलिस ने लड़की के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने शक के आधार पर नौकर को हिरासत में ले लिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static