चलती ट्रेन में छेड़खानी का विरोध करना महिला को पड़ा मंहगा, बंधक बनाकर की लूटपाट

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:59 AM (IST)

हरदोई: यूृपी में महिला अपराध के मामले में पिछले कई सालों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन बलात्कार और छेड़खानी के मामले सामने आते रहते हैं। एेसा ही एक मामला हरदोई में देखने को मिला है, जहां चलती ट्रेन में महिलाओं के साथ गंदी हरकतें की गईं। वहीं छेड़छाड़ का विरोध कर रही एक महिला को लुटेरों ने बंधक बनाकर लूटपाट की और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित महिला ने बताया कि वो त्रिवेणी एक्सप्रेस से शाहजहांपुर से लखनऊ वापस जा रही थी कि तभी रोजा जंक्शन में ट्रेन धीमी होने पर आधा दर्जन युवक महिला कोच में चढ़ गए। वे महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने लगे, जिसका विरोध करने पर उन्होंने मुझे बंधक बनाकर लूटपाट की और फरार हो गए। लुटेरे मेरी एक हीरे की अंगूठी और सोने की चेन व 2 बैग लूट कर ले गए।

जीआरपी एसआई प्रकाश पांडेय ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा तहरीर मिली है। पूरे मामले की जांच के लिए जीआरपी एसओ रोजा को भी अवगत करा दिया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।