जालौन में बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 06:41 PM (IST)

जालौनः उत्तर प्रदेेश के जालौन जिले में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसल को काफी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन उनको हुये नुकसान का आकलन करायेगा। जिलाधिकारी (डीएम) डॉक्टर मन्नान अख्तर ने गुरुवार को बताया कि बुधवार को जिले में बारिश और ओले गिरने से तीन लाख हेक्टेयर में रबी की फसल को नुकसान पहुंचा है।

जिला कृषि अधिकारी अमर सिंह के अनुसार किसानों ने गेहूं, मटर, चना, मसूर और तिलहन की बुवाई की थी। उन्होंने बताया कि कोंच तहसील के नदीगांव और रामपुरा सहित कई विकास खण्डों में ओले गिरे थे। इससे फसलों को काफी नुकसान हुआ है।

उन्होंने बताया कि पता लगाया जायेगा कि किन किसानों ने फसल का बीमा कराया है और इसी के आधार पर उन्हें और बाकी किसानों को हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति की संस्तुति राज्य सरकार से की जायेगी।

Tamanna Bhardwaj