मोहब्बत ने तोड़ दी मजहब की दीवार! मुस्लिम युवती ने हिंदू रीति रिवाज की युवक से शादी

punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 12:23 PM (IST)

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया है। युवती के मुताबिक उसने 2 वर्ष पहले से ही इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था।  युवती अपने प्रेमी संग अयोध्या के राम मंदिर में अपना नाम मोमिन खातून से बदल कर मीना रखा लिया था। अयोध्या के राम मंदिर में नामकरण के साथ ही मीना ने अपनी मांग में प्रेमी सूरज के नाम का सिंदूर भी भर लिया था।
 

जानकारी के मुताबिक ताजा मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का है। इस गांव के निवासी सूरज को 2 साल पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्यार हो गया था। कुछ वक्त बाद दोनों का प्यार गहरा होता गया। इस बात का पता जब लड़की के घरवालों को लगा तो वह धर्म को लेकर ऐतराज करने लगे। उधर प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था।

प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी और उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वह इस्लाम धर्म को कबूल कर ले, लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया। जैसे तैसे करके दोनों के परिजन मान गए और क्षेत्र के सम्मो माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से युवती और युवक की शादी करा दी।  

बता दें कि युवती को बचपन से ही इस्लाम धर्म कबूल नहीं था। उसने कई बार अपने परिजनों से हिंदू धर्म अपनाने को कहा था। परिजनों के मना करने के बाद मोमिन ने हिंदू युवक से नजदीकियां बढ़ाई।

वहीं, 2 साल पहले हिंदू प्रेमी के साथ मोमिन अयोध्या के राम मंदिर दर्शन करने गई थी। वह 2 साल पहले ही इस्लाम धर्म छोड़ हिंदू धर्म में आ गई थी। वहीं, उसने अपना नामकरण करने के बाद सूरज के नाम का सिंदूर भर लिया था।  

Content Writer

Tamanna Bhardwaj