लव जिहादः 14 साल तक छात्रा को परेशान करता रहा अबरार, तमंचा दिखाकर देता था घर तोड़ने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Jan 04, 2021 - 08:36 AM (IST)

बरेलीः उत्तर प्रदेश में लव जिहाद या जबरन धर्म परिवर्तन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त है। वहीं प्रदेश में केस आने पर सरकार तेजी से एक्शन ले रही है। बरेली में नर्सिंग की छात्रा 14 वर्षों से लव जेहाद के आरोपी की यातनाएं सहन कर रही थी। पीड़िता ने पुलिस के सामने खुलासा करते हुए आत्महत्या की धमकी दी है।

पीड़िता ने बताया कि जमीन की रंजिश को लेकर छात्रा के माता-पिता की हत्या कर दी गई। वर्ष 2007 में छात्रा अपने मामा के यहां रहने लगी। उस समय छात्रा कक्षा 9 में पढ़ रही थी। आरोप है कि लव जेहाद का आरोपी अबरार स्कूल जाते समय उसका पीछा करता था। डरी छात्रा पढ़ाई छूटने के डर से उसका खुलकर विरोध नहीं कर पा रही थी। इसकी वजह से आरोपी ने तमंचा दिखाकर उसके भाइयों को मारने की धमकी देनी शुरू कर दी।

छात्रा ने बताया कि आरोपी अबरार उसकी ससुराल पहुंच गया और उसने घर तुड़वाने की धमकी देनी शुरू कर दी। अपना घर टूटने के डर से छात्रा ने उसको रिश्तेदार बताकर जान बचाई। इसके बाद दबंग के हौसले और बुलंद हो गए और वह छात्रा को परेशान करने लगा।

इस बाबत विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष ने आपातकालीन बैठक बुलाकर एसडीएम को ज्ञापन देने की रणनीति तैयार की। वहीं, हिन्दू जागरण मंच और वीरांगना वाहिनी ने खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत, धरना और आंदोलन की तैयारी की है। विरोध देखकर पुलिस अब पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रही है। 

अबरार और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ लव जेहाद का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल की लोकेशन निकलवाई। घटना के दिन आरोपी की लोकेशन बरेली पाई गई। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static