लखनऊ में आत्महत्या मामले में भड़के विश्व हिन्दू परिषद नेता, लव जिहाद बर्दास्त नहीं सरकार बनाए कानून

punjabkesari.in Friday, Oct 16, 2020 - 08:06 PM (IST)

लखनऊ: विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में हुई कथित लव जिहाद की घटनाओं पर अपनी चिंता प्रकट करते हुए शुक्रवार को इसके खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग की। विहिप के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने एक बयान में कहा कि हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं की झड़ी लग गई है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में एक महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला हो या फिर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की घटना। उन्होंने कहा, भिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी समय समय पर इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त करते रहे हैं। विहिप मांग करती है कि मामले की भीषणता को समझते हुए केंद्र व राज्य सरकारें लव जिहाद रोकने हेतु सशक्त कानून बनाएं।

जैन ने कहा कि विहिप ने संज्ञान में आए इस प्रकार के 170 मामलों की सूची बनाई है जो पिछले 8-10 सालों से संबंधित है। उन्होंने सूची जारी करते हुए समाज से भी अपील की कि वह ऐसी घटनाओं के प्रति चौकन्ने रह कर उन्हें रोकने के लिए संविधान सम्मत कदम उठाएं। 

Ramkesh