माफियाओं के खिलाफ एक्शन रहेगा जारी, लव जिहाद पर 1 लाख का जुर्माना और 10 साल की होगी सजा: अमित शाह

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 12:49 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव को लेकर भारतीय जतना पार्टी आज संकल्प पत्र जारी कर किया है। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कानून व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी रहेगा। लव जिहाद पर 1 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया जाएगा। शाह ने इस दौरान योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 5 साल की सरकार चलने के बाद आज प्रदेश से माफिया पलायन कर गए हैं और यहां कानून का राज स्थापित हुआ है। शाह ने कहा 5 साल पहले उत्तर  प्रदेश को दंगा युक्त प्रदेश माना जाता था।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के सम्मान के लिए प्रधान मंत्री सम्मान निधि के तहत उनके  बैंक अकाउंट में 6 हजार रुपये भेजा गया है। वहीं उन्होंने संकल्प का जिक्र करते हुए कहा आलू , प्याज, टमाटर पर एमएसपी दिया जाएगा। हर घर के एक परिवार को रोजगार देने का वादा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फ्री कोचिंग की व्यवस्था की जाएगी। मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी, दो करोड़ युवाओं को फ्री लैपटॉप और मोबाइल देने का वादा किया है।  विधवा और निश्रित महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन की व्यास्था। गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान किया जागएा। 

 

Content Writer

Ramkesh