बस्ती में एक तरफा प्यार मामला: 14 पुलिस और राजस्व कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 21, 2021 - 08:03 PM (IST)

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में युवती से जबर एक तरफा मामले में तैनात एसआई दीपक सिंह और पीड़िता काजल सिंह प्रकरण में एडीजी की जांच के बाद पुलिस कर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। आरोपी एसआई दीपक सिंह और कोतवाल निलंबित हुए, फिर एसपी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया, वहीं अब पीड़िता की तहरीर पर 14 पुलिस और राजस्व कर्मियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, आरोपी एसआई दीपक सिंह, शहर कोतवाल राम पाल यादव, एसआई राजन सिंह पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, लेखपाल शालिनी सिंह और कानूनगो सतीश के ऊपर भी मुकदमे दर्ज हुए हैं, इसके अलावा पूरे घटना क्रम में शामिल रहे आरक्षी संजय, दीक्षा,नीलम,आलोक,पवन,अवधेश समेत 2-3 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है,। 

बता दें एसआई दीपक सिंह ने लॉक डाउन में पीड़िता का मोबाइल नम्बर मास्क चेकिंग के दौरान ले लिया था उस के बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा और कॉल करने लगा। लड़की के इनकार के बाद एसआई ने उसपर और परिजनों पर मुकदमे की बौछार कर दी देखते ही देखते लड़की और परिजनों पर 8 मुकदमे दर्ज हो गए।  एसआई दीपक सिंह की पीड़िता ने एसपी से शिकायत की और जांच में दीपक सिंह को क्लीन चिट दे दी गई।  इस के बाद गुस्साए दरोगा ने थाने की मिलीभगत से उस पर इतने मुकदमे दर्ज करवा दिए जिससे उस का पूरा परिवार तबाह हो गय। , पीड़िता ने जब शासन से इंसाफ की गुहार लगाई तो अब इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।
 

Content Writer

Ramkesh