UP के इस जगह पर होगा LTT एक्सप्रेस का स्टॉपेज, जानें पूरा डिटेल्स

punjabkesari.in Friday, Jan 01, 2021 - 08:48 AM (IST)

गोरखपुर:  रेल प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस गाड़ी का अतिरिक्त ठहराव अस्थाई रूप से नेपानगर स्टेशन पर प्रदान किये जाने का निर्णय लिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने गुरूवाार को बताया कि एक जनवरी से 31 जनवरी तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष एक्सप्रेस गाड़ी नेपानगर 09.19 बजे पहुंचकर 09.20 बजे छूटेगी।

इसी प्रकार गोरखपुर से 03 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रस्थान करने वाली 01016 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विषेष एक्सप्रेस गाड़ी नेपानगर 15.14 बजे पहुंचकर 15.15 बजे छूटेगी। एक अन्य निर्णय के अनुसार 05120/05119 मंडुवाडीह-रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस का मेलमरूवतूर स्टेषन पर प्रदान किये गये अस्थाई ठहराव को बढ़ाया गया है । 03, 10, 17 एवं 24 जनवरी को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 05120 मंडुवाडीह-रामेष्वरम साप्ताहिक विषेष एक्सप्रेस मेलमरूवतूर 09.33 बजे पहुंचकर 09.35 बजे छूटेगी । इसी प्रकार 06, 13, 20 एवं 27 जनवरी, को रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली 05119 रामेश्वरम-मंडुवाडीह साप्ताहिक विषेष एक्सप्रेस मेलमरूवतूर 11.18 बजे पहुंचकर 11.20 बजे छूटेगी ।

 

Moulshree Tripathi