LU ने परीक्षा फॉर्म में किए नए बदलाव, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 05:52 PM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू पांचवे लॉकडाउन के बीच अनलॉक 1 की शुरूआत हो गई है। ऐसे में सरकार के ढील देने के बाद सामान्य तौर पर जिंदगी की गाड़ी पटरी पर लौटने लगी है। इसी क्रम में लखनऊ यूनिवर्सिटी ने परीक्षा फॉर्म में नए बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब सम सेमेस्टर के नियमित, बैक पेपर, इम्प्रूवमेंट व छूटी हुई परीक्षा के फॉर्म 16 जून तक भरे जा सकेंगे।

बता दें कि परीक्षा नियंत्रक की ओर से आदेश जारी कर बताया गया है कि विद्यार्थी अब अप्रैल-मई परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विवि के नियमित विद्यार्थियों को सिर्फ ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरना है, जबकि बैक पेपर के विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क जमा कर परीक्षा फार्म भरने के बाद संकाय में जमा करेंगे। जिसके बाद 19 जून तक फॉर्म परीक्षा विभाग कार्यालय में जमा होंगे। इसी तरह कॉलेज भी परीक्षा फॉर्म को यूनिवर्सिटी में 19 जून तक जमा कराएंगे।

Edited By

Umakant yadav