एलयू हिंसा: हाईकोर्ट ने DGP और लखनऊ के SSP को किया तलब, मामले की जांच करेंगे आईजी

punjabkesari.in Friday, Jul 06, 2018 - 08:49 AM (IST)

लखनऊ: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने लखनऊ विश्वविद्यालय (एल यू) में हुई हिंसा पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कुलपति, रजिस्ट्रार और प्राक्टर के अलावा उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को तलब किया, जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रकरण की जांच पुलिस महानिरीक्षक (लखनऊ रेंज) सुजीत पांडेय को सौंप दी। डीजीपी ओ पी सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी अनुराग सिंह का तबादला कर दिया तथा एलयू चौकी प्रभारी पंकज मिश्र को निलंबित कर दिया।

कुलपति एस पी सिंह के नेतृत्व में एलयू शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी सिंह से मुलाकात की। प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने कुलपति को आश्वासन दिया कि हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षकों से कार्य पर वापस लौटने की अपील की। सिंह ने कहा कि मैंने एलयू हिंसा प्रकरण की जांच आईजी (लखनऊ रेंज) को सौंप दी है। मैंने संबंधित क्षेत्राधिकारी का तबादला कर दिया है और एलयू चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है।

उन्होंने कहा कि मैंने शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। साथ ही शिक्षकों से कार्य पर लौटने की अपील की । उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने डीजीपी और लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी पेश होने को कहा है। उक्त निर्देश न्यायमूर्ति विक्रम नाथ एवं न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की पीठ ने दिए। एलयू में कुछ छात्रों द्वारा बाहरी तत्वों के साथ मिलकर कुलपति पर हमला बोलने तथा विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों को पीटे जाने की घटना को लेकर मीडिया में आई खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए उक्त निर्देश दिया गया।

कुलपति, रजिस्ट्रार और प्राक्टर के अलावा डीजीपी और एसएसपी को निर्देशित किया गया है कि शुक्रवार को सुबह सवा 10 बजे पीठ के समक्ष उप​स्थित हों। अदालत ने डीजीपी और एसएसपी से पूछा है कि विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा की स्थिति सुधारने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। अदालत ने हिन्दी और अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्रों की प्रतियों को रिकार्ड पर लिया और रजिस्ट्री को निर्देश दिया कि इस मामले को जनहित याचिका के रूप में पंजीकृत किया जाए।

हिंसा के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। शिक्षकों पर हमले में दर्जनभर से अधिक शिक्षक घायल हो गए थे। कुलपति का कहना है कि हमलावर खुद को सपा कार्यकर्ता बता रहे थे। कुलपति ने संवाददाताओं को बताया था कि दर्जन भर से अधिक शिक्षक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा था कि मुझ पर भी हमला हो जाता लेकिन मेरे सहयोगियों ने मुझे बचा लिया। घटना को अंजाम देने वाले एलयू के छात्र नहीं थे बल्कि असामाजिक तत्व थे। वे खुद को सपा कार्यकर्ता बता रहे थे। हमलावरों की संख्या 25 से 30 के बीच थी।

Anil Kapoor