रातभर में बदल गई मिर्जापुर के इस शख्स की किस्मत, ड्रीम 11 के मेगा कॉन्टेस्ट से जीते 3 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 11:08 AM (IST)

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के दयाराम की किस्मत ने एक पल में ही शानदार मोड़ लिया। दयाराम ने ड्रीम 11 के मेगा कॉन्टेस्ट में 3 करोड़ रुपए जीतकर रातों रात करोड़पति बन गए हैं। उनकी जीत ने ना केवल उन्हें खुश किया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि किस्मत कभी भी बदल सकती है। दयाराम ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं इतनी बड़ी रकम जीत पाऊं, लेकिन हम हमेशा नियमित खिलाड़ियों और पिच के एनालिसिस के आधार पर टीम बनाते थे, यही कारण था कि हम मेगा कॉन्टेस्ट में पहले स्थान पर पहुंचे।

दयाराम का मुंशी से करोड़पति तक का सफर
मिली जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर जिले के दढ़िया गांव के 46 वर्षीय दयाराम मड़िहान तहसील में एक अधिवक्ता के यहां मुंशी का काम करते थे। क्रिकेट के शौकीन दयाराम ने ढाई साल पहले भारत और श्रीलंका के बीच एक मैच में ड्रीम 11 का विज्ञापन देखा और इस खेल के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ड्रीम 11 खेलना शुरू किया और धीरे-धीरे कई बड़े मैचों में किस्मत आजमाई। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप, आईपीएल और घरेलू लीग के मैचों में भी भाग लिया, जहां उन्होंने 5 हजार से लेकर 75 हजार रुपए तक जीते थे।

होली के बाद छोड़ा काम, IPL में जीते 3 करोड़ रुपए
दयाराम ने एक निजी न्यूज चैनल से बातचीत में बताया कि वह मुंशी का काम करते हुए ड्रीम 11 खेलते थे, लेकिन समय की कमी के कारण अच्छे से एनालिसिस नहीं कर पाते थे। होली के बाद उन्होंने मुंशी का काम छोड़ दिया और आईपीएल की तैयारी में जुट गए। इस बार उन्होंने अच्छे से एनालिसिस किया और अपनी टीम बनाई। उनका कहना है कि बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का शौक था और अब उस शौक को पूरा करने का उन्हें मौका मिला है।

बच्चों को देंगे अच्छी शिक्षा और बनाएंगे नया घर
दयाराम ने यह भी बताया कि उनकी जीत का राज "इंपैक्ट प्लेयर" पर काम करने से मिला। उन्होंने बताया कि पहले इंपैक्ट प्लेयर की जानकारी नहीं थी, लेकिन इस बार आईपीएल से पहले उन्होंने इस पर विशेष ध्यान दिया और बड़ी जीत हासिल की। दयाराम ने कहा कि अब हम इस पैसे से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे। हमारे 2 बेटे और एक बेटी हैं, उनके लिए हम कुछ अच्छा करेंगे। इसके अलावा, घर भी बनवाएंगे।

ड्रीम 11 को अलविदा, अब कोई और सपना नहीं
दयाराम ने यह भी कहा कि अब वह ड्रीम 11 नहीं खेलेंगे। उनका कहना है कि जो शौक था, वह अब पूरा हो गया है। अब कोई और चाहत नहीं है। वहीं दयाराम की इस जीत ने यह साबित कर दिया कि कभी भी किस्मत बदल सकती है, और एक सही कदम व्यक्ति को उसकी मंजिल तक पहुंचा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static