नोट बंद होने से पूरी तरह से ठप्प पड़ गई देश की अर्थव्यवस्था: शिवपाल

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 11:37 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि 500-1000 रूपए के नोट बंद हो जाने से देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप्प पड़ गई है।

लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित-शिवपाल
शिवपाल यादव ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पूरे देश के लोग अपना कामकाज छोड़कर अपने ही रूपयों के लिए बैंकों में लाइन में लगे हैं। लोगों का रोजगार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को शायद इस बात का अंदाजा नहीं है कि उनके इस कदम से देश का कई हजार करोड़ का नुकसान होगा, जिसकी भरपाई सदियों तक नहीं हो पाएगी।

धन के अभाव में रूक गई शादियां
उन्होंने कहा कि नई करेंसी की प्रिंटिंग पर ही करीब 20 हजार करोड़ का खर्च आएगा। उसकी भरपाई कहां से होगी इस बात का भी अभी तक देशवासियों के सामने कोई खुलासा नहीं किया गया है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इससे देश के पूंजीपति गरीब व भोली भाली जनता के रूपयों का फायदा उठाएंगे। रूपया न होने से लोग आत्महत्या कर रहे हैं। धन के अभाव में शादियां रूक गई हैं।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें