लखनऊः ''उत्तर प्रदेश दिवस'' राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और CM योगी ने किया उद्घाटन

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2020 - 02:27 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के मौके पर यूपी में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ऐसे में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर 'उत्तर प्रदेश दिवस' का उद्घाटन किया। इस दौरान मंच से सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी दिवस के मौके पर इस बार राज्य में 18 मंडलों में अटल आवासीय विश्वविद्यालय खुलने की नींव रखी गई है। सरकार की कोशिश है कि इसके माध्यम से निराश्रित बच्चों को शिक्षा देने में मदद की जाए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 मंडल मुख्यालयों में अटल आवासीय विद्यालयों की नींव रखी।  इन विद्यालयों में श्रमिकों के बच्चों और निराश्रित बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। योगी ने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय की योजना 18 मंडलों में शुरू की जा रही है। सरकार की तरफ से श्रमिकों के बच्चों के लिए श्रमिक सेस के रूप में शासन को पैसा मिलता है, लेकिन इसका उपयोग पहले नहीं हो रहा था। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर ये 18 आवासीय विद्यालय शुरू होंगे जिसमें रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी।

Tamanna Bhardwaj