लखनऊ में पुलिस का बड़ा खेल, लूट के बाद व्यापारी को फंसाने की रची साजिश

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 11:00 AM (IST)

लखनऊः यूं तो उत्तर प्रदेश पुलिस लोगों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहने का दावा करती है, लेकिन लखनऊ में हुई इस घटना ने पुलिस के सारे दावों का पोल खोल कर रख दी है। यहां पुलिस की टीम ने व्यापारी के घर में घुसकर 1.85 लाख रुपये लूटने के बाद उसे फंसाने की साजिश रची।

व्यापारी अंकित अग्रहरी के मुताबिक, 7 लोग बिल्डिंग के चौकीदार को मारते हु्ए दरवाजे तक ले आए। इसके बाद जब मैंने दरवाजा खोला तो वो लोग फ्लैट के अंदर घुस गए। उन्होंने असलहा निकालकर धमकाना शुरू कर दिया। अंदर घुसते ही उसमें से एक आदमी बेड के नीचे रखे पैसे निकाल कर झोले में डालने लगा। उस आदमी को वर्दीधारी मधुकर मिश्रा नाम से बुला रहा था। झोले में पैसा भरने के बाद वह सातों लोग पैसा लेकर वहां से फरार हो गए। मैंने जब पैसे गिने तो उसमें से वह सब 1.85 लाख वो लोग लेकर फरार हो गए थे।

एसएसपी ने बताया कि एसआई पवन मिश्रा और एसआई आशीष तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। केस दर्ज करते हुए दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर एसपी ग्रामीण आईपीएस विक्रांत वीर मौके पर जांच के लिए भेजा गया था। जांच में यह बात सामने आई कि कथित मुखबिर रकम लेकर फरार हो गया है। उसकी धरपकड़ की जा रही है।

Deepika Rajput