CM अखिलेश की लीडरशिप में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक दिन में लगाए जाएंगे 10 लाख पौधे

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2015 - 10:10 AM (IST)

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सात नवम्बर को एक दिन में 10 लाख पौधे लगाने का नया कीर्तिमान स्थापित किया जाएगा।आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री स्वयं हमीरपुर के मौदहा बांध पर चिन्हित भूमि पर वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसी दिन प्रदेश के 9 अन्य स्थानों पर भी वृक्षारोपण किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर अन्तर्राष्ट्रीय अंकेक्षक मौजूद रहेंगे।  उन्होंने बताया कि हमीरपुर के अतिरिक्त सोनभद्र, ललितपुर, मिर्जापुर, लखीमपुर, फर्रूखाबाद, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर तथा श्रावस्ती में भी वृक्षारोपण किया जाएगा। लखीमपुर में पौधरोपण के लिए दो स्थानों का चयन किया गया है।

उन्होंने बताया कि मिर्जापुर जिले में वृक्षारोपण के समय ‘जलपुरुष’ राजेन्द्र सिंह मौजूद रहेगें ।   प्रवक्ता ने कहा कि पौधरोपण के स्थानों पर ग्रिड बनाए जाएंगे। एक प्रजाति के पौधे एक ही ग्रिड में लगाए जाएंगे। ग्रिड के बोर्ड में पौधे की संख्या अंकित की जाएगी। मुख्य बोर्ड में स्थान का क्षेत्रफल, ग्रिड एवं लगाए जाने वाले पौधों की संख्या तथा वृक्षारोपण का दिनांक अंकित किया जाएगा। इस अभियान में पीपल, नीम, जामुन, पाकड़, गूलर, शीशम, कांजी, आंवला, चिलबिल तथा इमली इत्यादि के पौधे रोपित किए जाएंगे।

गौरतलब है कि अभी तक गिनीस बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड (जीडब्ल्यूआर) संस्था द्वारा एक दिन में 8.50 लाख पौध रोपित किए जाने का कीर्तिमान दर्ज किया गया है। वृक्षारोपण कार्यक्रम सात नवम्बर को प्रात: शुरू होकर शाम को समाप्त हो जाएगा। इस सफलता के लिए जीडब्ल्यूआर अन्तर्राष्ट्रीय संस्था द्वारा 21 नवम्बर को सैफई (इटावा) में प्रमाण-पत्र देने की सम्भावना है।