एयरपोर्ट पर अखिलेश को रोकने पर गर्माई सियासत, रामगोपाल ने कहा-आपातकाल जैसे हालात

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:18 PM (IST)

लखनऊ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे सपा अध्यक्ष अखिलेश को रोके जाने पर सियासत गर्मा गई है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसे हालात पैदा हो गए हैं। राम गोपाल के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मामले को लेकर राम गोपाल कुतर्क कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को अखिलेश यादव को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर रोक दिया गया। जिसपर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई-अड्डे पर रोका जा रहा है। उन्होंने ट्वीटर पर हवाईअड्डे से एक तस्वीर भी पोस्ट की है जिसमें वह पुलिस अधिकारियों से बात करते दिखाई दे रहे हैं। 

ज्ञात हो कि सपा सरकार के दौरान 2015 में योगी आदित्यनाथ को भी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जाने से रोक दिया गया था। सपाईयों का आरोप है कि बदले की भावना के चलते सरकार ने ये कदम उठाया है। 

Ajay kumar