CM योगी का सख्त निर्देश- कोरोना को लेकर लखनऊ और कानपुर की नियमित हो मॉनिटरिंग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 04:14 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ तथा कानपुर नगर की मॉनिटरिंग करने निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में कोविड-19 के 50 से 100 मामले प्रतिदिन मिल रहे हैं उनका विशेष ध्यान दिया जाए। योगी मंगलवार को यहां अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ और कानपुर नगर पर विशेष ध्यान देते हुए रिकवरी दर को बेहतर किए जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा लखनऊ व कानपुर नगर की स्थिति की गहनता से मॉनिटरिंग की जाए तथा इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर को सुद्दढ़ बनाए रखने के निर्देश देते हुए इसका संचालन पूरी सक्रियता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम पूरी गति से संचालित किया जाए। उन्होंने स्वच्छता व सेनिटाइजेशन का कार्य सतत जारी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि एन्टीलार्वा रसायनों का नियमित छिड़काव भी किया जाए।       

 

Moulshree Tripathi