पुलिस एवं PAC को मिला लखनऊ और नोएडा मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 11:06 AM (IST)

लखनऊ/नोएडाः उत्तर प्रदेश में लखनऊ और नोएडा मेट्रो की सुरक्षा का दायित्व राज्य पुलिस एवं पीएसी को दे दिया गया है।

पुलिस महानिदेशक कार्यालय प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में लखनऊ मेट्रो के 8 स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था पीएसी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही नोएडा मेट्रो की सुरक्षा का दायित्व भी उत्तर प्रदेश की पुलिस को दिया गया है। 

नोएडा मेट्रो में कुल 21 स्टेशन हैं। प्रत्येक स्टेशन में ए और बी शिफ्ट में सात पुलिसकर्मी तथा शिफ्ट सी में चार सुरक्षाकर्मी नियुक्त किया जाना प्रस्तावित है। 

Deepika Rajput