पानी के छिड़काव के बाद भी देश का तीसरा सबसे प्रदुषित शहर बना लखनऊ

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 12:09 PM (IST)

लखनऊः राजधानी लखनऊ में वैज्ञानिकों की बैठक के बाद बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृत्रिम बारिश के आदेश दिए थे। जिसका पालन करते हुए शुक्रवार को लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा का अभियान जारी रहा। लेकिन की गई सभी तैयारियां धरी रह गई। शुक्रवार को 24 घंटे के भीतर लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 238 से बढ़कर 352 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया। कानपुर और गजियाबाद के बाद देश में तीसरा सबसे प्रदूषित शहर लखनऊ रिकॉर्ड किया गया।

बता दें कि राजधानी में मंगलवार को प्रदूषण का लेवल बढ़कर 424 माइक्रोग्राम तक पहुंच गया था। इसके बाद सीएम योगी ने विभागीय अधिकारियों के साथ हाईलेवल मीटिंग की थी। मीटिंग में सीएम ने कहा था कि आईआईटी कानपुर के एक्सपर्ट के साथ मिलकर इसके कृत्रिम बारिश के लिए प्लानिंग बनाई जाए। इस पर ये भी विचार किया जाए,आर्टिफिशियल बारिश का तरीका कितना बेहतर है। निर्देश के अनुसार , गुरुवार को हजरतगंज, गोमती नगर, महानगर, निरालानगर, आलमबाग़, और चारबाग में पानी से पेड़ों में बौछार कराई गई थी।

पॉल्युशन का लेवल
शहर - AQI (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स)
कानपुर – 386 माइक्रोग्राम
गाजियाबाद – 378 माइक्रोग्राम
लखनऊ -352 माइक्रोग्राम
मुरादाबाद -324 माइक्रोग्राम
दिल्ली – 310 माइक्रोग्राम
नोएडा – 286 माइक्रोग्राम