लखनऊ से मौत की दर्दनाक तस्वीर: बीच सड़क पानी में मिली गरीब रिक्शा चालक की लाश, गले में तार... हाथ में 50 रुपए का नोट

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 01:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है। शहर में हुई बारिश से लोग अपने घरो में छिपे रहें तो वहीं, एक गरीब रिक्शा चालक की लाश सड़क पर बारिश के पानी में तैरती हुई मिली। मृतक के गले में तार का फंदा और हाथ में 50 रुपए के नोट थे।


मामला वीआईपी इलाको में शुमार जानकीपुरम का है। जहां संदिग्ध हालात में 50 वर्षीय रिक्शा चालक का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बारिश के बीच तेज हवा से तार टूटकर गिरने से मौत हो सकती है, फिलहाल पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। रिक्शा चालक के फटे कपड़ों से लूटपाट का भी संदेशा जाताया जा रहा है।

जानकीपुरम इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक गुरुवार को हुई बारिश के चलते जानकीपुरम सेक्टर आई में आकांक्षा चौराहे से जानकीपुरम थाना की तरफ आने वाले रास्ते पर जलभराव हो गया था। अगले दिन जैसे पानी कम हुआ तो रिक्शे के पास चालक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है।

Content Writer

Umakant yadav