Lucknow Building Collapse: पुलिस ने SP विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को हिरासत में लिया, अलाया अपार्टमेंट से था कनेक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 10:59 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ ( Lucknow) के वजीर हसन रोड स्थित 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट (Alaya Apartment) मंगलवार शाम 6:46 बजे अचानक जमींदोज हो गया। इस हादसे में 14 परिवार मलबे में दब गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कराया। वहीं, इस हादसे के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें पुलिस ने पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर (SP MLA Shahid Manzoor) के  बेटे नवाजिश को हिरास्त में लिया और पूछताछ जारी है।

 
बता दें कि अलाया अपार्टमेंट गिरने के बाद इस मामले में कार्रवाई की जा रही है। इसी कार्रवाई में पुलिस ने पूर्व मंत्री और सपा विधायक शाहिद मंजूर के  बेटे नवाजिश को हिरास्त में लिया। दरअसल, अलाया अपार्टमेंट जिस जमीन पर बना था वह पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे व भतीजे की है।

हालांकि उनके परिवार का कोई सदस्य हादसे के वक्त अपार्टमेंट में नहीं था। इस मामले में मेरठ (Meerut) एसओजी मंगलवार देर रात तक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश से पूछताछ कर रही थी। उसे लखनऊ लाया गया है।

यह भी पढ़ेंः Lucknow Building Accident: मलबे में दबे लोगों का Rescue Operation जारी, 12 को बचाया गया....कई के फंसे होने की आशंका

यह भी पढ़ेंः Pathan Movie Protest:  आगरा में फिल्म पठान का जोरदार विरोध, हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर पर फेंकी स्याही... फाड़े

नवाजिश ने 17 साल पहले किया था बिल्डर एग्रीमेंट
17 साल पहले फायद यजदानी उर्फ सेठु से नवाजिश ने बिल्डर एग्रीमेंट किया था। जिसके बदले यजदान बिल्डर ने शाहिद मंजूर परिवार को दो फ्लैट दिए थे। जिसमें कुछ साल पहले शाहिद मंजूर भी रहे और एक फ्लैट में उनके दामाद और बेटी भी रहे। बताया जा रहा है कि 12 फ्लैट बनाए गए और 10 का बैनामा नवाजिश और तारिक ने ही किया था।

Content Editor

Pooja Gill