लखनऊः लेवाना होटल अग्निकांड में CM योगी ने लिया बड़ा एक्शन, 5 विभागों के 15 अफसर निलंबित

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 09:35 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में स्थित लेवाना होटल में हुए भीषण अग्निकांड के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर इस हादसे की जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी गई थी। इस जांच रिपोर्ट के बाद सीएम योगी ने सख्त एक्शन लेते हुए गृह, ऊर्जा, नियुक्ति, आबकारी विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के 15 अफसरों-अभियंताओं को निलंबित किया गया है। साथ ही चार सेवानिवृत अधिकारियों-अभियंताओं के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि लखनऊ शहर के बीचों-बीच यानी हजरतगंज स्थित होटल लेवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई थी। जब यह आग लगी, तब होटल के अंदर कई गेस्ट मौजूद थे। जिनमें से 4 की मौत हो गई 12 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इस अग्निकांड के बाद संज्ञान लेते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर को जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद जांच कमेटी ने जांच रिपोर्ट शासन को सौंप दी थी। इस जांच रिपोर्ट को देखने के बाद सीएम योगी ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए , जिसके बाद गृह, ऊर्जा, नियुक्ति, आबकारी विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के 15 अफसरों-अभियंताओं को निलंबित किया गया।

यह अधिकारी किए गए निलंबित
गृह विभाग के तहत सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के तहत महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलंबित किया गया है।

वहींं, लखनऊ विकास प्राधिकरण राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता तथा श्री राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आबकारी विभाग के संतोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ तथा श्री जैनेन्द्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

गृह विभाग के तहत अभय भान पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त) तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के अरुण कुमार सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), ओम प्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता (सेवानिवृत्त), गणेशी दत्त सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता (सेवानिवृत्त) के विरुद्ध संबंधित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj