छुट्टा पशुओं से निजात पाने के लिए लखनऊ कमिशनर की नई तरकीब, भेजा जाएगा जेल

punjabkesari.in Wednesday, Jan 16, 2019 - 02:07 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अनेक मुद्दों के साथ छुट्टा गाय भी एक बड़ा मुद्दा है। जिसके चलते कई बार बवाल हुआ है। बवाल भी ऐसा कि लोगों की जान तक चली गई। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवंश आश्रय स्थल की स्थापना एवं संचालन नीति को मंजूरी देकर इसके लिए अहम फैसला लिया था। इसके बावजूद अधिकतर पशु सड़कों पर आवारा घूमते रहते हैं। आवारा पशुओं से लोगों को निजात दिलाने के लिए लखनऊ कमिश्नर ने एक नई तरकीब निकाली है।

दरअसल, कमिश्नर ने सभी जेल अधीक्षकों को कहा है कि वे जेलों की खाली जमीनों का ब्यौरा बनाकर पेश करें। जेलों में खुलने वाले गो सेवा केंद्र में गायों की सेवा कैदियों के जिम्मे होगी। गायों के लिए जेलों की जमीन पर घास भी उगाई जाएगी। यही नही, गायों से प्राप्त दूध को बेचा भी जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि जेलों के गो सेवा केंद्र के लिए काम करने वाले कैदियों को मेहताना भी दिया जाएगा। उन्होंने इस बाबत सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे जनप्रतिनिधियों से गायों के चारे आदी का इंतजाम करने के लिए कहें।

 

Ruby