लखनऊ: कांग्रेस MLC दीपक सिंह साइकिल से पहुंचे विधानसभा,  रोष व्यक्त किया

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2019 - 04:02 PM (IST)

लखनऊ: प्रदूषण को लेकर लगातार हो रहे विरोध और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को चिट्ठी लिखने के बाद जब बात नहीं बनी। तब कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता और एमएलसी दीपक सिंह ने सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नया फार्मूला आज़माया है, उन्होंने अपने सरकारी आवास बहुखंडी से विधानसभा तक साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन किया।

एमएलसी कांग्रेस दीपक सिंह ने कहा कि आज स्थिति बहुत दयनीय है और सरकार इसपर काम नहीं करना चाहती है। इस लिए हमने आज से दो दिन तक अपनी सभी सुरक्षा और वाहन छोड़कर विधानसभा तक साइकिल से जाने का मन बनाया है, साथ ही शीतकालीन सत्र में भी ये मुद्दा उठाया जाएगा। जिससे यूपी की जनता को बढ़ते प्रदूषण से निजात मिल पाए। विधानमंडल के सत्र के लिए आज की सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने और विरोध स्वरूप साइकिल से अपने आवास बहुखंडी डाली बाग लखनऊ से साइकिल से विधानसभा तक आया हूँ। देश के 10 सबसे प्रदूषित शहर में 8 उत्तर प्रदेश से हैं।

Ajay kumar