लखनऊ: ''आरक्षण बचाओ'' को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने निकाला पैदल मार्च

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2020 - 07:04 PM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में लखनऊ के परिवर्तन चौक से हजरतगंज स्थित अम्बेडकर प्रतिमा तक ‘आरक्षण बचाओ’ को लेकर पैदल मार्च निकाला गया। इस पैदल मार्च में कांग्रेस नेताओं के साथ सैकड़ों संख्या में कार्यकर्ता और महिलाओं ने भाग लिया।

बता दें कि सरकारी नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण, अनुसूचित जाति तथा जनजाति के आरक्षण को वापिस बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह पैदल मार्च निकाला। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के साथ कांग्रेस नेता पी एल पुनिया भी मौजूद रहे।

अजय कुमार लल्लू ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार की मानसिकता दलित और पिछड़ा विरोधी है। आरक्षण हमारा मौलिक अधिकार है जो यह सरकार धीरे-धीरे खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर ने दलित और पिछड़ों को आरक्षण का अधिकार दिया था। भाजपा की सरकार ने उत्तराखंड को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दलील दे कर आरक्षण समाप्त कराया था। कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और कांग्रेस पार्टी दलितों और पिछड़ों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी।  
 

Tamanna Bhardwaj