कोटा में NEET की तैयारी कर रही लखनऊ की युवती ने दी जान, जानिए इस वर्ष कितने छात्रों ने समाप्त की जीवन लीला

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 04:06 PM (IST)

कोटा: कोटा में छात्रों के सुसाइड का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक मामला शांत भी नहीं हो पाता दूसरा सामने आ जाता है। इसी तरह का एक और मामला सामने आया है। एक और कोचिंग छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बता दें कि इस वर्ष कोटा में कोचिंग छात्र के आत्महत्त्या का ये आठवां मामला है।



होली के बाद घर से नहीं निकली बाहर
लखनऊ की रहने वाली सौम्या कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। सौम्या महावीर नगर तृतीय इलाके के एक मकान में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रही थी। उसे आखिरी बार होली के दिन देखा गया था। उसके बाद से वह घर से बाहर नहीं निकली थी। सौम्या के कोटा में ही रहने वाले एक दोस्त ने बुधवार को उसे फोन किया तो उसने नहीं उठाया। उसके कई बार फोन करने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो चिंतित होकर दोस्त वह बुधवार शाम उसके मकान पहुंचा। बार-बार खटखटाने पर भी सौम्या ने दरवाजा नहीं खोला तो अन्य लोगों की सदद से दरवाजा तोड़ा गया तो छात्रा सौम्या फांसी के फंदे से लटकी मिली।



परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
पुलिस की सूचना पर सौम्या के परिजन कोटा पहुंचे। उनकी मौजूदगी में गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। युवती की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Content Writer

Ajay kumar