दिसंबर में सजेगा लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रंग, 3दिन चलेगा सिनेमा का जश्न; शामिल होंगे देश-विदेश के फिल्मकार
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 11:21 PM (IST)

Lucknow News: नवाबों की नगरी लखनऊ एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों के लिए खास बन जाएगी, जब दिसंबर के पहले हफ्ते में यहां लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। यह तीन दिवसीय आयोजन 2 दिसंबर से शुरू होकर 4 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के फिल्मकार, कलाकार और दर्शक एक ही मंच पर सिनेमा की विविधता और रचनात्मकता का उत्सव मनाएंगे।
नेमा को मिल रहा लखनऊ का प्यार
फेस्टिवल के संस्थापक और फिल्म निर्माता-निर्देशक आयूब खान ने जानकारी दी कि लखनऊ सिनेमा से गहराई से जुड़ा शहर है। उन्होंने कहा, "लखनऊ एक बेहद खूबसूरत शहर है, जहां फिल्मों को सच्चा प्यार और सम्मान मिलता है। इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से हम कहानियों और कलाकारों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।"
बड़े नाम होंगे शामिल
इस मौके पर प्रसिद्ध अभिनेता राकेश बेदी, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बी.एन. तिवारी, और अभिनेता सोहम पी. शाह जैसे चर्चित नामों की मौजूदगी भी तय है। राकेश बेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति की सराहना करते हुए कहा कि राज्य में फिल्म निर्माण को लेकर सकारात्मक माहौल तैयार किया गया है। उन्होंने लखनऊ की हरियाली, तहज़ीब और खानपान की भी खुलकर तारीफ की।
आयूब खान की नई हिंदी फीचर फिल्म ‘शुभ संगम’ एलान
फेस्टिवल के दौरान आयूब खान ने अपनी आगामी हिंदी फीचर फिल्म "शुभ संगम" की भी औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के जरिए एक नई कहानी दर्शकों तक पहुंचाई जाएगी। फिल्म निर्देशक और जूरी सदस्य सोहम पी. शाह ने कहा '' मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में हम यह प्रतिष्ठित फेस्टिवल लखनऊ के सहारागंज स्थित पीवीआर सिनेमा में शुरू कर रहे हैं। इस फेस्टिवल का मकसद यहां के प्रतिभाशाली लेखक, निर्देशक और कलाकारों को प्रोत्साहित करना है। यह महोत्सव दो से चार दिसम्बर तक पीवीआर सिनेमा, सहारागंज, लखनऊ में होगा और खास बात यह है कि आयूब खान की नई हिंदी फीचर फिल्म शुभ संगम की शूटिंग भी नवंबर 2025 से यूपी में ही शुरू होगी।''