लखनऊ में पिछले महीने जब्त सामग्री कैलिफोर्नियम नहीं, 340 ग्राम के साथ गिरफ्तार हुए थे 8 लोग

punjabkesari.in Saturday, Jun 19, 2021 - 02:23 PM (IST)

मुंबई/लखनऊः  कैलिफोर्नियम होने के संदेह में जब्त किए गए तत्व को लेकर परमाणु ऊर्जा विभाग ने स्पष्ट कहा कि पिछले महीने लखनऊ में जब्त की गई सामग्री रेडियोधर्मी तत्व नहीं है। विभाग ने एक बयान में कहा कि यह सामग्री 'प्राकृतिक मूल' की है। गौरतलब है कि लखनऊ पुलिस ने 28 मई को आठ लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके पास से कैलीफोर्नियम 340 ग्राम सामग्री बरामद करने का दावा किया था।

इस बाबत डीएई ने कहा, ‘‘सामग्री के निरीक्षण और सामग्री से एकत्र किए गए नमूनों के प्रासंगिक प्रयोगशाला विश्लेषण के बाद हम यह स्पष्ट करते है कि सामग्री कैलिफोर्नियम नहीं है।'' ऐसा लगातार दूसरी बार है जब सामग्री के रेडियोधर्मी तत्व होने का संदेह हो और ऐसा नहीं पाया गया है। इस माह की शुरुआत में भी डीएई ने स्पष्ट किया था कि दो जून को बोकारो में यूरेनियम होने के संदेह में जब्त की गई सामग्री ऐसी नहीं थी। पिछले महीने मुंबई में दो लोगों से वसूली के मामले में हालांकि, विभाग ने पुष्टि की थी कि यह वास्तव में प्राकृतिक यूरेनियम था लेकिन नुकसान पहुंचाने की उसकी क्षमता को कम कर दिया गया था।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi