Lucknow News: यूपी में IPS के बाद 12 PPS अफसरों के भी किए तबादले, तत्काल कार्यभार संभालने का आदेश जारी

punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 12:45 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। योगी सरकार लगातार जहां प्रशासनिक फेरबदल कर रही है। इस फेरबदल में शासन ने बीते शुक्रवार को 11 आईपीएस (IPS) अधिकारियों का तबादला किया था, इसके बाद अब 12 पीपीएस (PPS) अफसरों की भी ट्रांसफर कर दिया है। इन अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी मिली है। सभी अधिकारियों को तुरंत अपने-अपने कार्य को संभालने का निर्देश दिया गया है।

PunjabKesari  
11 IPS और 12 PPS अफसरों के किए गए तबादले
शासन ने शुक्रवार को 11 आईपीएस और 12 PPS अफसरों के तबादले किए गए हैं। लंबे समय से साइड पोस्टिक में तैनात यूपी 100 से अजय पाल शर्मा को जौनपुर का एसपी बनाया गया है। कानपुर बिकरु कांड में निलंबन के बाद बहाली होने के एक साल बाद आनंद देव को प्रयागराज का रेलवे का डीआईजी बनाया गया है। अजय साहनी पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर, पवन कुमार पुलिस अधीक्षक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, शिवहरि मीणा पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम, रोहन प्रमोद बोत्रे पुलिस अधीक्षक महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक डायल 112, विनीत जायसवाल पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट बनाए गए। अपर पुलिस महानिदेशक एन. रविंदर ने सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यभार संभालने का आदेश जारी किया है।

यह भी पढ़ेंः UP GIS-2023: यूपी में 13 हजार से ज्यादा कंपनियां करेंगी 21 लाख करोड़ का MOU, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को मिला सबसे अधिक निवेश

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने किया 10 फरवरी को महापंचायत का ऐलान, बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे किसान

इन अधिकारियों का किया गया तबादला
शासन ने जिन अधिकारियों का तबादला किया है। इसमें रवि कुमार सिंह एसीपी गाजियाबाद, सुनील कुमार सिंह डीएसपी मैनपुरी, सुजीत कुमार राय एसीपी गाजियाबाद, महेश त्यागी एसीपी नोएडा, नवीना शुक्ला डीएसपी गोंडा, संतोष कुमार डीएसपी श्रावस्ती, राजीव द्विवेदी डीएसपी अलीगढ़, पवन गौतम एसीपी नोएडा, अजीत कुमार एसीपी गाजियाबाद, शाहिदा नसरीन मंडला अधिकारी अलीगढ़, दद्दन प्रसाद डीएसपी सोनभद्र, सत्य प्रकाश शर्मा एसीपी एलआईयू आगरा के नाम शामिल है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static