अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट हुआ एक्टिव, पहला पोस्ट शेयर कर दिया सत्ता को करारा संदेश; सियासी गलियारों में मची हलचल

punjabkesari.in Saturday, Oct 11, 2025 - 11:00 AM (IST)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आधिकारिक फेसबुक अकाउंट, जो कुछ समय के लिए ब्लॉक हो गया था, अब फिर से सक्रिय हो गया है। शनिवार को जब उनका अकाउंट दोबारा चालू हुआ, तो उन्होंने लोकनायक जयप्रकाश नारायण (जेपी) की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा: "संपूर्ण क्रांति से मेरा तात्पर्य समाज के सबसे अधिक दबे-कुचले व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना है।"

क्या हुआ था?
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम अखिलेश यादव का फेसबुक अकाउंट अचानक ब्लॉक हो गया था। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सपा ने कहा कि ये राजनीतिक साजिश है और सरकार विरोधी नेताओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकारी सूत्रों ने साफ किया कि यह फेसबुक की ओर से की गई कार्रवाई थी, सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

क्यों मची सियासी हलचल?
अखिलेश यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और जनता से सीधा संवाद करते हैं। उनका अकाउंट ब्लॉक होने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में नाराजगी फैल गई थी। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #RestoreAkhileshYadavFacebook जैसे हैशटैग भी चलने लगे थे।

अब क्या स्थिति है?
अकाउंट बहाल हो गया है और अखिलेश यादव फिर से फेसबुक पर एक्टिव हैं। उन्होंने जेपी (जयप्रकाश नारायण) के विचारों का हवाला देकर यह संदेश देने की कोशिश की है कि वे दलित, पिछड़े और गरीब तबके की आवाज को और ऊँचाई पर ले जाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static