दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में हड़कंप: लखनऊ-सहारनपुर में डॉक्टरों के घरों पर छापेमारी, सुरक्षा एजेंसियों को मिले नए सुराग!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:53 AM (IST)

Lucknow News: राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत के बाद उत्तर प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। लखनऊ, सहारनपुर और लखीमपुर खीरी में बीते मंगलवार को संदिग्धों के घरों और अस्पतालों में छापेमारी की गई। जांच टीमों ने संदिग्धों और उनके परिवार वालों से पूछताछ की।

लखनऊ में डॉक्टर शाहीन शाहिद के घर छापा
लखनऊ में एटीएस, स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की संयुक्त टीम ने डॉ. शाहीन शाहिद के घर तलाशी ली। शाहीन को दिल्ली ब्लास्ट केस में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। टीम ने घर से दस्तावेज बरामद किए और परिवारवालों से पूछताछ की। शाहीन के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी के इस मामले में किसी भी गतिविधि की जानकारी नहीं थी।

सहारनपुर में डॉ. आदिल अहमद की गिरफ्तारी
सहारनपुर में रहने वाले डॉ. आदिल अहमद को 7 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। आदिल, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले हैं और पिछले छह महीने से सहारनपुर के एक निजी अस्पताल में काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शहर में किराए का मकान लिया था और रात में कुछ संदिग्ध उनसे मिलने आते थे। अब उनके संपर्कों की पूरी जांच की जा रही है।

लखीमपुर खीरी में मोहम्मद सुहैल पर छापेमारी
लखीमपुर खीरी के मोहम्मद सुहैल को गुजरात एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उनके परिवार का कहना है कि सुहैल निर्दोष हैं और पिछले तीन साल से मदरसे में पढ़ाई कर रहे थे। सुहैल की मां ने कहा कि उनका बेटा बहुत ही सीधा-सादा है और उसे फंसाया गया है।

राज्यभर में बढ़ाई गई सुरक्षा
इस ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मॉल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और बाजारों में सघन जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड भी तैनात हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सभी जिलों में 24 घंटे निगरानी जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static