यूपी ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एक और आतंकी को किया गिरफ्तार, युवाओं को आतंकवादी संगठन में कराता था शामिल

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 08:11 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े एवं जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले के आतंकवादी को वहां की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया है। एटीएस द्वारा शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। एटीएस की ओर से शनिवार देर रात जारी एक बयान में कहा गया कि 4 अगस्त, 2023 को यहां एटीएस थाने में विधि विरूद्ध क्रिया कलाप अधिनियम-1967 समेत कई धाराओं में दर्ज मामले के आरोपी अहमद रजा से पूछताछ में जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के निवासी आरोपी फिरदौस अहमद डार का नाम सामने आया था।

PunjabKesari

UP ATS ने जम्मू-कश्मीर से हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार
बयान के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एटीएस की टीम जम्मू कश्मीर गई और वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से फिरदौस अहमद डार को शुक्रवार को कोकरनाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बयान के अनुसार वहां से अदालती प्रक्रिया पूरी करने के बाद एटीएस टीम डार को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर शनिवार को लखनऊ आई। बयान के अनुसार एटीएस ने आरोपी की गिरफ्तारी दर्शाते हुए शनिवार को यहां चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद अदालत में पेश किया।

PunjabKesari

फिरदौस ने ही अहमद रजा को हिजबुल मुजाहिदीन की सदस्यता दिलाई थी
बयान में कहा गया कि फिरदौस ने प्रारंभिक पूछताछ में अपराध की स्वीकारोक्ति की जिसमें यह तथ्‍य प्रकाश में आया कि उसने अहमद रजा को आतंकी प्रशिक्षण के लिए अनंतनाग बुलाया था। बयान के अनुसार फिरदौस ने ही अहमद रजा को हिजबुल मुजाहिदीन की सदस्यता दिलाई थी। बयान के अनुसार इस जानकारी के आधार पर एटीएस ने फिरदौस की 14 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया। एटीएस के अनुसार फिरदौस अहमद डार का मोबाइल फोन जब्त है जिसे अलग से विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजकर गहराई से छानबीन कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static